Breaking News

बुल्डोजर लेकर निकले कोतवाल, सड़क तक किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने की दी चेतावनी

जनता को आवागमन में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन व पुलिस फोर्स रविवार को बुल्डोजर लेकर सड़क पर निकला और अतिक्रमण को तत्काल हटाने की चेतावनी दी। नहीं हटाये जाने पर बुल्डोजर द्वारा हटवाये जाने की बात कही।

औरैया। नगर में व्यापरियों ने टीन शेड, ब्रंच डालकर और बोर्ड व सामान आदि सड़क तक रखे जाने के कारण विभिन्न मार्गो पर अक्सर जाम लग जाता है, जिससे आमजन को खासा परेशान होना पड़ता है।

जनता को आवागमन में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन व पुलिस फोर्स रविवार को बुल्डोजर लेकर सड़क पर निकला और अतिक्रमण को तत्काल हटाने की चेतावनी दी। नहीं हटाये जाने पर बुल्डोजर द्वारा हटवाये जाने की बात कही।

नगर में व्यापारियों द्वारा काली सड़क तक अतिक्रमण किये जाने के कारण फीडर रोड़, मुख्य रोड़, लोहामण्डी आदि में अक्सर जाम लग जाता है। जिस कारण आमजन को आवागमन में खासी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। पुलिस व प्रशासन द्वारा कई बार व्यापारियों के साथ बैठक कर दुकाने लगाने के लिए नाला की सीमा निधार्रित की जुकी है। किन्तु व्यापारी है कि मानते ही नहीं है। अभियान चलाने के तत्काल बाद वह फिर से काली सड़क तक दुकानें सजा लेते हैं।

अतिक्रमण से जनता को होने वाली परेशानी को देखते हुए। कोतवाली निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा रविवार की शाम पांच बजे के बाद भारी पुलिस फोर्स व बुल्डोजर के साथ अतिक्रमण को हटवाने के लिए सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने माइक से व्यापारियों को चेतावनी दी कि वह तत्काल अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा बुल्डोजर से हटवा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अब तो त्यौहार भी हो गया पर आप लोग मानेंगे। कोतवाल ने कहा कि उन्हें बुल्डोजर मिल गया है। अब यह अवैध तरीके से सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों एवं अपराधियों पर चलेगा। कहा कि सड़कों पर किसी भी प्रकार कोई अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए। आज का अभियान मुख्य भगत सिंह चैराहे से शुरू होकर फीडर रोड़, मुख्य रोड़, लोहामंडी, दिबियापुर रोड़, वाईपास तक चलेगा।

रिपोर्ट – अनुपमा सेंगर

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...