इस अवसर पर, मायंककेश्वर शरण सिंह, लखनऊ के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी आदरणीय डॉ राघवेंद्र शुक्ल एवं पार्क पावर कारपोरेशन के एमडी एवं अन्य अधिकारीगण राम मनोहर लोहिया आयुर्वैदिक संस्थान के निदेशक आदि उपस्थित रहे।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, April 13, 2022
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पावर कारपोरेशन के सहयोग से डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कैंसर डिटेक्शन वैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों किया गया।
इस अवसर पर, मायंककेश्वर शरण सिंह, लखनऊ के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी आदरणीय डॉ राघवेंद्र शुक्ल एवं पार्क पावर कारपोरेशन के एमडी एवं अन्य अधिकारीगण राम मनोहर लोहिया आयुर्वैदिक संस्थान के निदेशक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बृजेश पाठक ने आवाह्न किया है कि हर व्यक्ति को अपने घरों में अनयूज़्ड दवाओं को एकत्रित करके जरूरतमंद में वितरित किया जाए। इससे अनेक लोगों को लाभ मिलेगा। दिवाकर त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए कराए गए कार्यों का उल्लेख किया।
गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल के निर्देशानुसार दवा एकत्र कर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्वैदिक संस्थान के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए अपनी सभी उप खंड समितियों एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि इस कार्य में हम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्वैदिक संस्थान द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया।