Breaking News

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर शुभकामनाए दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने डा. भीमराव आम्बेडकर को शत-शत नमन करते हुए उनकी जंयती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने बधाई संदेश में कहा कि डा. आम्बेडकर का भारत के निर्माण में अहम भूमिका रही है। वह आजीवन शोषितो, वंचितों के सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है। उनकी सेवाओं को हमेशा स्मरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हम लोगो को उनके बताये गये मार्ग पर चलकर डा. भीमराव आम्बेडकर को अपनी सच्ची श्रद्धाजंलि दे सकते है।

इसी क्रम में कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल 14 अप्रैल, को जनपद मथुरा जायेंगे। मंत्री मथुरा में पूर्वाहन 10:30 बजे पीडब्लूडी विभाग में विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मंत्री जी मध्यान 12 बजे भारत रत्न डा. भीमराव आम्बेडकर जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...