Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक ने किया भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती का उदघाटन

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में 18 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनायी गयी। समारोह की अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने दीप प्रज्जवलन कर किया एवं बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये।

वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए समारोह के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। इसके उपरांत एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष सम्पतलाल मीना व मंडल मंत्री दिनेश कुमार, नरमू के मंडल मंत्री अजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री विनोद श्रीवास्तव एवं ओ.बी.सी एसोसिएशन के संगठन मंत्री जे.पी. कुशवाहा तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक ने बाबा साहब के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अपने आप में एक दर्शन है, तथा उनके सिद्धान्त हमें चिरकाल तक प्रेरित करते रहेंगें। बाबा साहब के विचार बड़े सार्थक हैं, उनके विचारों पर चलें। समाज के सबसे कमज़ोर व्यक्ति की मदद करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। सामाजिक समानता की स्थापना ही उनके जीवन का उद्देश्य था। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया तथा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) एवं समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में मनाया गया ‘विश्व धरोहर दिवस’

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 18 अप्रैल को ’विश्व धरोहर दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में ’विश्व धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 12 प्रतिभागियो ने भाग लिया।

कर्मचारियों द्वारा निर्धारित समय सीमा में संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिये गये। वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय मनोज कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन/कार्याधी भण्डार, द्वितीय पुरस्कार अमर श्रीवास्तव वरिष्ठ लिपिक/परिचालन, तृतीय पुरस्कार विनय श्रीवास्तव, विधि सहायक/कार्मिक को प्राप्त हुआ।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...