Breaking News

गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 30 अप्रैल से

लखनऊ। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 05303/05304 गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन करेगी। यह विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से और 02 मई से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से 09 फेरों के लिये नियमानुसार किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 30 अप्रैल से

गोरखपुर-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.50 बजे, बल्हारषाह से 10.05 बजे, वारंगल से 12.47 बजे, खम्मम से 13.17 बजे, विजयवाडा से 16.10 बजे, तेनाली से 16.40 बजे, ओंगोल से 18.10 बजे, नेल्लोर से 19.40 बजे, गुडूर से 21.02 बजे, पेरम्बूर से 23.30 बजे, तीसरे दिन काटपाडी से 01.20 बजे, जोलारपेट्टई से 02.35 बजे, सेलम से 04.05 बजे, इरोड से 05.25 बजे, तिरूप्पुर से 06.15 बजे, कोयम्बटूर से 07.25 बजे, पलक्कड़ से 08.40 बजे, त्रिसुर से 09.45 बजे तथा अलुवा से 10.40 बजे छूटकर एर्नाकुलम 12.00 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में एर्नाकुलम-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 मई से 27 जून, तक प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अलुवा से 00.25 बजे, तिरूपुर से 01.50 बजे, पलक्कड़ से 03.10 बजे कोयम्बटूर से 04.40 बजे, तिरूप्पपुर से 05.30 बजे, इरोड से 06.35 बजे, सेलम से 07.25 बजे, जोलारपेट्टै से 09.30 बजे, काटपाडी से 11.00 बजे, पेरम्बूर से 13.00 बजे, गुडूर से 15.52 बजे, नेल्लौर से 16.20 बजे, ओंगोल से 17.39 बजे, तेनाली से 19.22 बजे, विजयवाडा से 20.05, खम्मम से 21.47 बजे, वारंगल से 23.़17 बजे, तीसरे दिन बल्हारषाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 21.20 बजे, उरई से 22.22 बजे, चैथे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे,ऐषबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 06.05 बजे, बस्ती से 07.20 बजे तथा खलीलाबाद से 07.50 बजे, छूटकर गोरखपुर 08.35 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट- दयाशंकर चौधरी

 

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...