Breaking News

अर्थव्यस्था में रिकवरी के बीच बेरोजगारी के आंकड़ों ने बढ़ाई परेशानी, अप्रैल में 7.83 फीसदी हुई दर

देश की अर्थव्यस्था में  तेजी से रिकवर हो रही है, तो वही देश का GST कलेक्शन भी नए मुकाम पर पहुंच रहा है,  दूसरी तरफ  बेरोजगारी की समस्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।

मुंबई के  सीएमआईई रोजगार के आंकड़ों के अनुसार  श्रमिक भागीदारी पर भी पैनी निगाह रखती है और इसके आंकड़े जारी करती है। जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, श्रमिक भागीदारी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में ये बात सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल महीने के दौरान भी बेरोजगारी में इजाफे के मामले में शहरी क्षेत्र आगे रहा है। शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी घटी है।

इसमें बताया गया कि देश के कामगारों में नौकरी ढूढ़ने वालों की दर मार्च 2022 में कम होकर 39.5 फीसदी रह गई, जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 43.7 फीसदी पर था।

About News Room lko

Check Also

केंद्र ने बाढ़, भूस्खलन और चक्रवात से प्रभावित पांच राज्यों को दी राहत, 1554.99 करोड़ रुपये की मंजूरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष ...