Breaking News

डॉ. रूपा व्यास को कविता कानन राजस्थान की सह-सम्पादिका के पद पर किया गया नियुक्त

राजस्थान। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा की शिक्षिका और लेखन, गायन, मोटिवेशनल स्पीकर जैसे हुनर की जानकार, डॉ रुपा व्यास को कविता कानन राजस्थान की सह-सम्पादिका नियुक्त किया गया है।

डॉ. रूपा व्यास को कविता कानन राजस्थान की सह-सम्पादिका के पद पर किया गया नियुक्त

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवी संगठन की अध्यक्षा डॉ रुपा व्यास को उनकी इस उपलब्धि के लिए कविता कानन साहित्य कला मंच (अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठन) के संस्थापक कुमार धनन्जय सुमन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस अवसर पर बदलाव मंच संस्थापक डॉ. दीपक क्रांति व बदलाव मंच परिवार, कविता कानन मंच सदस्यों तथा मिथलेश-महेश व्यास, पूर्वी शर्मा, दीपा-जितेंद्र शर्मा व रावतभाटा वासियों ने खुशी ज़ाहिर की है।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...