Breaking News

Thomas Cup 2022: 73 साल बाद भारतीय टीम को नसीब हुई जीत, उत्तराखंड के इस खिलाडी ने देश का नाम किया रौशन

भारतीय पुरुष टीम ने 73 साल में पहली बार थामस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।वही इस मैच में पहला सिंगल जीतने वाले उत्तराखंड निवासी लक्ष्य सेन ने कहा 14 बार जो टीम जीत चुकी थी, उस टीम को हराना सपने सरीखा रहा।

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में प्रतिष्ठित बैडमिंटन के थामस कप के लिए विश्वस्तरीय टूर्नामेंट खेला गया।  इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन रही इंडोनेशिया को सीधे मुकाबले में 3-0 से मात देते हुए भारत ने इस खिताब पर कब्जा किया।
थॉमस कप के फाइनल में भारत ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया की टीम को हराकर इतिहास रचा। लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी के बाद किदांबी श्रीकांत ने तीसरा मैच जीता और भारत को पहली बार थॉमस कप का चैंपियन बना दिया अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि पर नगर के लोगों ने खुशी जताई है।

भारत की तरफ से लक्ष्य सेन, सात्विक साईराज, रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी व किदांबी श्रीकांत ने मैच जीतकर भारत को चैंपियन बनाया। थामस कप खिताब जीतने वाला भारत छठा देश बना है।

About News Room lko

Check Also

भारत के सबसे सफल स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट को अलविदा कहा, जानें उनकी उपलब्धियां

भारत के सबसे बेहतरीन पुरुष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट से संन्यास लेने ...