Breaking News

22 मई तक कुल मासिक लक्ष्य 87422.49 लाख रूपये के सापेक्ष 46911.67 लाख रूपये राजस्व प्राप्त -उप परिवहन आयुक्त

लखनऊ। उप परिवहन आयुक्त की निर्मल प्रसाद ने बताया कि मई माह में राजस्व अर्जन के मासिक लक्ष्य 87422.49 लाख रूपये के सापेक्ष में 22 मई तक कुल 46911.67 लाख रूपये राजस्व प्राप्ति हुई। उन्होने बताया कि इस प्रकार सभी-परिक्षेत्रों में से लखनऊ परिक्षेत्र राजस्व प्राप्ति में प्रथम रहा।

22 मई तक कुल मासिक लक्ष्य 87422.49 लाख रूपये के सापेक्ष 46911.67 लाख रूपये राजस्व प्राप्त

लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 11172.40 लाख रूपये राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि आगरा परिक्षेत्र में 5652.07 लाख रूपये, मेरठ परिक्षेत्र में 9402.48 लाख रूपये, वाराणसी परिक्षेत्र में 8416.48, कानपुर परिक्षेत्र में 7431.45 लाख रूपये तथा बरेली परिक्षेत्र में 4836.79 राजस्व प्राप्ति हुई।
परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू ने परिक्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए प्रयास किया जाये।

 

About reporter

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...