लखनऊ- राजधानी में आचारसंहिता को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस सजग हो गयी है । तक़रीबन हर चौराहे पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाई जा रही है । इसी क्रम में सीओ चौक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बाजारखाला व इंस्पेक्टर सहादतगंज मय फ़ोर्स चारपहिया व दोपहिया वाहन की सघन चेकिंग अभियान चला । इस दौरान हूटर व काली फिल्म लगी वाहनों को रोका गया व उचित कार्यवाही की गयी ।
इस क्रम में अन्य थानेदार भी मय दलबल चेकिंग अभियान में देखे गए ।
Tags combined. Checking
Check Also
सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत
रुड़की: रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की ...