विपक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किये जाने से जुड़ी उनकी आपत्तियों पर केंद्र से जवाब मांगा है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को पत्र लिख कर उनसे इस बारे में 10 जनवरी तक जवाब देने को कहा है। आयोग ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और सपा समेत विपक्षी दलों के पत्र को आगे बढ़ाया, जिसमें इन पार्टियों ने आठ मार्च को होने वाले मणिपुर और उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण के चुनाव तक बजट पेश किये जाने को स्थगित करने की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार का रुख बिल्कुल स्पष्ट है और नियमों एवं प्रक्रियाओं के मुताबिक बजट सत्र को समय से पहले आयोजित करने को लेकर कोई वैधानिक समस्या नहीं है। आम तौर पर बजट सत्र का आयोजन फरवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाता है। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने हाल में बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से करने और एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किये जाने की सिफारिश की थी ताकि एक अप्रैल से नये वित्तीय वर्ष में नये प्रावधानों को अमल में लाया जा सके।
Tags Election Commission of India
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...