Breaking News

9 गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही; लगभग 3 करोड़ 88 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क

मोहम्मदी खीरी। खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाई निरंतर रूप से की जा रही है। आज दिनांक 11.06.22 को क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के नेतृत्व में थाना पसगवां पुलिस, थाना मोहम्मदी पुलिस व थाना हैदराबाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना पसगवां क्षेत्र के शातिर गैंगस्टर 9 अभियुक्तों पर गैंग्स्टर ऐक्ट की कार्यवाही की गयी। साथ ही, उनकी करीब 3 करोड़ 88 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर दी गयी।

9 गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही; लगभग 3 करोड़ 88 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क

इन पर की गयी कार्यवाही-

महबूब, बाबू, दिलशाद खां, सरवर खां, तुफैल खां, मुन्ना खां, एजाज खां, शब्बन खां व सब्बीर खां निवासीगण ग्राम बरैची मजरा सिसोरा नासिर थाना पसगवां, खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत, कार्यवाही करते हुए लगभग 03 करोड़ 88 लाख रूपये की चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है।

 

अभियुक्तों द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें हत्या एवं लूट जैसे जघन्य अपराध भी सम्मलित हैं।

 

कुर्क करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरविन्द कुमार वर्मा, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला, प्र0नि0 थाना मोहम्मदी अम्बर सिंह मय फोर्स, प्र0नि0 थाना हैदराबाद प्रभातेश श्रीवास्तव मय फोर्स, प्र0नि0 थाना पसगवां, अरुण कुमार सिंह मय फोर्स व 2 प्लाटून पीएसी मौजुद रहे।

About reporter

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...