Breaking News

Petrol में 24, तो डीज़ल में 18 पैसे की कटौती

आज 12वें दिन भी क्रूड ऑयल्स की कीमतों में कमीं के चलते घरेलु बाजार में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी देखने को मिल रही। आज जहाँ Petrol पेट्रोल के दामों में 24 पैसे की गिरावट हुयी है, वहीँ डीज़ल के दामों में भी 18 पैसे की गिरावट देखने को मिल रही है।

पिछले एक महीने में 4 रूपये तक बढ़े थे Petrol के दाम

बता दें पिछले एक महीने में तेल कंपनियों ने Petrol पेट्रोल व डीज़ल के दामों में क्रमशः 4 रूपये तथा 3.50 रूपये का इज़ाफ़ा किया था। जबकि कर्नाटक चुनाव के समय पेट्रोलियम के दाम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आयी कमी के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें – आशुतोष बनें IAS तो बहू प्रज्ञा ने भी बढ़ाया मान

रविवार को अगर पेट्रोल के दाम की बात की जाये तो देश की राजधानी में इसका दाम 76 रूपये 78 पैसे हैं , जबकि मुंबई में 84 रूपये 61 पैसे हैं। वहीँ डीज़ल की बात की जाये तो दिल्ली में 68 रूपये 10 पैसे तथा मुंबई में 72 रूपये 51 पैसे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...