Breaking News

ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड पहुंचे हैं।  उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजनाथ सिंह का स्‍वागत किया। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाले ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे.

यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी  के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में किया जाएगा.बीजेपी मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने गुलदस्ता भेंट कर राजनाथ सिंह का स्वागत किया और लौटते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मिलने का समय मांगा, जिसे राजनाथ सिंह ने स्वीकार कर लिया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल आदि उपस्थित थे।

इसके बाद राजनाथ सिंह सड़क मार्ग से एलबीएस प्रशासनिक अकादमी के लिए रवाना हुए।यहां वह ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे।उसके बाद दिन में करीब 2 बजे रक्षा मंत्री वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे दिल्ली जाएंगे.

About News Room lko

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...