Breaking News

राज्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक; कहा – विकास कार्य कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखे 

औरैया।  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश गुलाब देवी ने आशियाना गेस्ट हाउस में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करें।

राज्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक; कहा – विकास कार्य ह कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखे 

विद्युत विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, जो विकास कार्य चल रहे हैं वह कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखे। जिससे जनता की समस्या का त्वरित निदान हो सके।

जनपद में जो विकास कार्य किए जाएं जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर कार्य कराए जाएं। बैठक के अंत में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो भी बात आपके द्वारा अवगत कराई गई हैं, उनका गहनतापूर्वक पालन कराया जाएगा, जो समस्याएं बताई गई हैं उनका संतोषजनक निराकरण कराया जाएगा।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राम मिश्रा, जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिर पुरी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हेम चंद्र श्रीवास, जिला विकास अधिकारी करुणाति मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य , जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र एवं जनपद के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...