Breaking News

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारी-कर्मचारी करेंगे योग

  • गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी
  • योग के साथ जल संरक्षण का संदेश देने की पहल करेगा विभाग
  • अधिशासी निदेशक समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी योग दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी योग करेंगे। गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित कार्यालय परिसर में कुशल योग प्रशिक्षक योग कराएंगे। अधिशासी निदेशक समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी सुबह परिसर में समय पर एकत्रित होंगे।

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने विभाग में वृहद स्तर पर योग दिवस मनाए जाने के निर्देश दिये हैं। योग दिवस का आयोजन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में किया जाएगा। इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का विषय ‘मानवता के लिए योग’ है और दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है। जबकि यूपी में 75 हजार जगहों पर योगाभ्यास होगा जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ लोग योग करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

• 2047 तक अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है-अश्विन कुमार पांडेय अयोध्या। डाॅ ...