Breaking News

आज से होगी भारत-आयरलैंड के बीच सीरीज के पहले मैच की शुरुआत, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड में है और एक टीम इस समय आयरलैंड में है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली टीम का असर इस टीम पर भी दिखाई दे सकता है.

ऐसे में जो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल थे, उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है.जिसकी शुरुआत आज यानी 26 जून से हो रही है। इसी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और मेजबान आयरिश टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये बात मैच से पहले जान लीजिए।

आयरलैंड टीम के संभावित प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी जोशुआ लिटिल.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल

 

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...