महराजगंज/ रायबरेली। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से कोतवाली महराजगंज क्षेत्र के 3 गांवो में अवर अभियंता दीपक कुमार वर्मा ने छापा मारकर अवैध रूप से चलाए जा रहे कटिया कनेक्शन पर 6 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा और ऐसे लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पावर कारपोरेशन की कार्यवाही
पावर कारपोरेशन की कार्यवाही को लेकर पुलिस के मुताबिक ग्राम ककरिया मजरे दौतरा के रहने वाले 2 लोगों बाबादीन व रामसेवक तथा पूरे कहारन मजरे हलोर के रहने वाले रामअधार तथा गोरेलाल तथा पूरे तेजिया मजरे कुसुढीसागरपुर के रहने वाले राम स्वरूप यादव रामखेलावन द्वारा विद्युत बिल अदा न करने पर इनके कनेक्शन काट दिए गए थे किंतु उन्होंने चोरी से पुनः कनेक्शन जोड़कर विद्युत का उपयोग करना शुरू कर दिया था सूचना मिलने पर मौके पर गए और कनेक्शनों को अवैध रूप से चलते पाया पुलिस ने सभी 6 अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है कोतवाल राकेश कुमार सिंह का कहना है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना उपरांत अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
ये भी पढ़े :- काकोरी : आम को लेकर विवाद, तीन घायल