Breaking News

राष्ट्रपति की वृंदावन यात्रा

उत्तर प्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यात्म में गहन आस्था है. कुछ दिन पहले वह अपने गांव परोख की यात्रा पर आए थे. यहां के मन्दिर में भी उन्होंने सपत्नीक विधिवत पूजा अर्चना की थी.

आज उन्होंने सपत्नीक वृंदावन के बांकेबिहारी धाम में पूजा की. उन्होंने ठाकुरजी की देहरी का पूजन कर पांच दीपक जलाए. श्री बांकेबिहारी को इत्र, गुलाब, फल एवं मिठाई निवेदित किया. गुलाबजल से देहरी का अभिषेक किया।

वह भाव विभोर होकर बांके बिहारी की मनोहरी छवि निहारते रहे. मंदिर परिसर में उनका वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया. इससे पूर्व हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.वह कृष्ण कुटीर भी गए.यहां उन्होंने निराश्रित और बेसहारा महिलाओं से मुलाकात की.

रिपोर्ट – डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About reporter

Check Also

22 सालों तक प्रतिबंधित रही, अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म अब होगी रिलीज

अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और अपने बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के ...