Breaking News

अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायकों ने हथकड़ी-बेडियां लगाकर जताया विरोध

गांधीनगर:  गुजरात कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को गांधीनगर में राज्य विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर अमेरिका से अवैध रूप से आए भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुजरात कांग्रेस के विधायक गांधीनगर में राज्य विधानसभा के बाहर जमा हुए और नारे लगाए कि ‘भारतीयों का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’।

अमेरिका से तीसरा विमान पहुंचा अमृतसर
बता दें कि, हाल ही में अमेरिका से वापस लाए गए गुजरात के तीन अवैध भारतीय प्रवासियों को सोमवार को अहमदाबाद लाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद रविवार को 112 अवैध रूप से वापस लाए गए लोगों का तीसरा जत्था अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। 5 फरवरी को, कथित रूप से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को लेकर अमेरिकी वायुसेना का विमान पंजाब के अमृतसर पहुंचा।

निर्वासन पर क्या बोले पंजाब के सीएम?
इससे पहले शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आश्वासन दिया था कि वापस भेजे गए लोगों के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा और सभी व्यवस्थाएँ की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वासित लोगों को उनके संबंधित राज्यों में ले जाने से पहले कुछ घंटों के लिए अमृतसर में रहना होगा। शनिवार को अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवंत मान ने कहा, ‘हमारे बच्चे ही यहां आ रहे हैं, इसलिए यहां से कोई भी भूखा न रहे, हम व्यवस्था करेंगे। हमने उनके लिए रहने की व्यवस्था भी की है। वे यहां कुछ घंटों के लिए रुकेंगे और फिर अपने-अपने राज्यों में चले जाएंगे क्योंकि विदेश मंत्रालय ने पहले ही उड़ानें बुक कर ली हैं।’

About News Desk (P)

Check Also

B.Pharma की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए Online Registrationण 21 से

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) से संबद्ध ...