Breaking News

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने ली शपथ

न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ दिलाई।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश,जस्टिस शर्मा के पदभार संभालने से पहले तक द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में जस्‍ट‍िस व‍िप‍िन सांघी पदभार संभाल रहे थे. उत्‍तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस न‍ियुक्‍त क‍िया गया है.

देश के छह हाईकोर्ट को रविवार को उनका मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. इनमें पांच न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर चीफ जस्टिस बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की थी।

About News Room lko

Check Also

‘भारत जोड़ो यात्रा राजशेखर रेड्डी की पदयात्रा से प्रेरित थी’, पूर्व CM की जयंती पर बोले राहुल

नई दिल्ली :  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ...