Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर की गई जलवितरण सेवा

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृव्य में आज (01 जुलाई) लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत बहराइच, बुढ़वल जंक्शन एवं ऐशबाग जंक्शन स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा जल सेवा अभियान चलाया गया।

जिसमें काफी संख्या में यात्रियों को उनके कोचों में एवं प्लेटफार्म पर पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बहराइच, नकहा जंगल, नानपारा, नौतनवां स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा रेल परिसर की साफ सफाई की गई।

इसके अलावा 01 जुलाई को लखनऊ से रवाना हुई, बाइक रैली सीतापुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर हरगांव, गोला गोकरननाथ, रेलवे स्टेशन होते हुए मैलानी जंक्शन स्टेशन पहुंची। बाइक रैली द्वारा कुल 220 किलोमीटर की दूरी तय की गई और जवानों द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलाई गई।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...