Breaking News

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के AIIMS हैं भर्ती, हालत स्थिर

कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. देश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए. दिल्ली AIIMS की ओर से जानकारी दी गई है कि ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें 20 मार्च को ऑब्जर्वेशन में रखने के लिए AIIMS के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया. वह हालत स्थिर है.

भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए. कोविड-10 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में लगातार 11वें दिन वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद अब यह संख्या 3,09,087 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर गिरकर 95.96 प्रतिशत रह गई है. पिछले 115 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई. महामारी से 197 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,59,755 पर पहुंच गई. पिछले साल 26 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के 44,489 मामले दर्ज किए गए थे. अब तक 1,11,30,288 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है.

देश में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े

कोविड-19 से जिन 197 मरीजों की मौत हुई उनमें से महाराष्ट्र के 92, पंजाब के 38, केरल के 15 और छत्तीसगढ़ के 11 लोग थे. देश में अब तक महामारी से 1,59,755 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से महाराष्ट्र के 53,300, तमिलनाडु के 12,590, कर्नाटक के 12,432, दिल्ली के 10,955, पश्चिम बंगाल के 10,303, उत्तर प्रदेश के 8,758 और आंध्र प्रदेश के 7,189 लोग थे. जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, शनिवार को 11,33,602 नमूनों की जांच की गई और 20 मार्च तक 23,35,65,119 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’’

About Ankit Singh

Check Also

क्या सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद?, BJP ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली : चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे ...