Breaking News

भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा में भक्तगणों ने कराया अपने मूल स्थान पर विराजमान 

लखनऊ। राजधानी के लाल कुआं के समीप ठाकुर प्रिया प्रीतम मंदिर जुरियन टोला (लगभग 80 वर्ष प्राचीन मंदिर) से भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा धूम धाम से निकाली गई, जो सुंदर बाग पोस्ट ऑफिस के निकट प्राचीन राधा कृष्ण के मंदिर पर सम्पन्न हुई|

भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा में भक्तगणों ने कराया अपने मूल स्थान पर विराजमान 

इस कार्यक्रम के संबंध में मनीष कुमार साहू एडवोकेट व उत्तम कुमार ने बताया कि भगवान  जगन्नाथ की पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन यात्रा से पूर्व सुबह 11 बजे शुभम शर्मा, वी.एन. दास, लालू भाई, सूरज कृष्ण दास जी, सालिनी साहू, समीक्षा साहू, सीमा साहू आस्था साहू, गुड्डन साहू, मोना साहू राज कुमारी साहू, ईशा साहू, अन्नपूर्णा सोनी, रश्मि रस्तोगी, सीमा रस्तोगी ने भजन कीर्तन कर मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को भक्ति में भाव विभोर कर दिया।

तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ की आरती कर भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग युवक बच्चे सभी सामूहिक हरिनाम कीर्तन करते हुए मस्ती से नाचते भक्ति भाव में विभोर हो गए।

भगवान जगन्नाथ यात्रा का स्वागत विनोद कुमार सिंघल एवं रजनीश गुप्ता दिलीप तिवारी, अमूल्य रत्न शुक्ला एडवोकेट, रामू सान्याल, मनोज कुमार मिश्रा जी, महेश साहू दद्दू, गणेश पवार ने किया। इस यात्रा में मनीष कुमार साहू एडवोकेट के अलावा गिरीश साहू, ऐश्वर्य साहू, उत्तम कुमार (वार्ड अध्यक्ष मानवधिकार) राजेश साहू, गोपाल साहू, शिव विशाल पांडे एडवोकेट, पंकज रस्तोगी एडवोकेट, ज्वाला प्रसाद शर्मा एडवोकेट, जितेंद्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट, सुनील कुमार, ममता एडवोकेट, अनामिका एडवोकेट, नीलिमा एडवोकेट, सुमन एडवोकेट, मीनाक्षी एडवोकेट, विशाल साहू, आदि शामिल हुए।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...