Breaking News

जहरीले सांप के काटने से युवती की हुई मौत

चंदौली। जनपद में बरसात का समय आते ही सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा होने लगता है। शहाबगंज ब्लॉक में भी एक ऐसी घटना संज्ञान में आई है। जिसमें एक युवती की सांप के डंसने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह युवती खेत की ओर गई थी, जहां एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। इस घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं।

विदित हो कि शहाबगंज ब्लाक के अंतर्गत मूसाखंड गांव के निवासी हरिवंश की 19 वर्षीय पुत्री माया किसी काम से खेत की ओर गई थी। तभी झाड़ियों में बैठे एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। इस घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग उसे संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी लेने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया है।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा


 

About reporter

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...