Breaking News

गन्‍ना किसानों को शुगर मिलों का शेयर होल्‍डर बनाने के लिए सीएम योगी ने शुरू किया ये अभियान

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में गन्‍ना किसानों को शुगर मिलों का शेयर होल्‍ बनने का अभियान शुरू किया। इसके तहत प्रदेश के 40 जिलों की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से आने वाले गन्ना किसानों को प्रमाणपत्र दिया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलें जब लाभ में आएंगी तो किसानों को उसका बोनस भी दिया जाएगा।11 किसान वक्‍ताओं को सुनने के बाद उन्‍होंने उनकी जमकर तारीफ की।

सीएम ने कहा कि अब यूपी की शुगर मिलें आपकी भी हैं। प्रदेश में पहली बार सरकार 50.10 लाख गन्‍ना किसानों को अंशधारक प्रमाण पत्र (शेयर सर्टिफिकेट) दे रही है। लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसकी शुरुआत की।

उन्होंने घोषणा की कि किसानों को नए सत्र के शुभारंभ से पहले गन्ना के बकाये का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार किसानों के लिए बड़ा कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। सीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम देश के सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित करने का अभियान है। किसान अन्‍नदाता है।

वह जिस व्‍यवस्‍था के साथ जुड़ा है उस व्‍यवस्‍था का मालिक बनेगा। अब किसानों को पराली नहीं जलानी पड़ेगी और बायोफ्यूल से जुड़ी इकाइयां उनके घर से पराली खरीद लेंगी। इससे सीएनजी बनेगा और डीजल पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी।

About News Room lko

Check Also

22 सालों तक प्रतिबंधित रही, अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म अब होगी रिलीज

अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और अपने बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के ...