दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से मृत लोगों को लेकर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो बच्चे कोरोना काल में अनाथ हुए हैं, परवरिश मदद अब दिल्ली सरकार करेगी। ऐसे बच्चों की पढ़ाई पूरी कराने की हमारी जिम्मेदारी होगी। दिल्ली में हालात सुधर रहे है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। इसके अलावा ऐसे सभी परिवार, जिनमे कमाने वाली व्यक्ति की मौत हो गई है, उनकी आर्थिक मदद भी दिल्ली सरकार करेगी।
"आप चिंता मत करना बच्चो, मैं हूँ ना !"
कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों की पढाई और परवरिश का खर्चा उठाएगी @ArvindKejriwal सरकार।
ऐसे सभी परिवार, जिनमे कमाने वाली व्यक्ति की मौत हो गयी है, उनकी आर्थिक मदद भी करेगी 'आप' की सरकार। pic.twitter.com/v5EXMioUdI
— AAP (@AamAadmiParty) May 14, 2021
कोरोना पर बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, दिल्ली में कोरोना के नए मामले करीब 8500 पर पहुंच गया है। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हो गए है। आइसीयू के बेड भरे हुए हैं। यानी गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या बनी हुई है। दिल्ली में जो कोरोना के मामले कम हो रहे है उसमें लॉकडाउन की भूमिका रही। दिल्ली वासियों के अनुशासनत्मक तरीके से हो पाई है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हम ढीले पड़ गए तो कोरोना फिर से आ सकता है। कोरोना से बचने के लिए जितने भी उपाय है सभी अपनाएं। ढिलाई बिल्कुल नहीं करना है। आने वाले समय को देखते हुए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारी करेगी। सीएम ने कहा कि रोजाना कोरोना केस घटकर साढ़े 8 हजार पर आ गए हैं। संक्रमण दर 12 फीसदी पर पहुंच चुका है। लेकिन लड़ाई अभी बाकी है। लॉकडाउन के पालन का असर दिख रहा है। अस्पतालों में बेड्स भी खाली हो रहे हैं, लेकिन आईसीयू बेड अब भी भरे हुए हैं। गम्भीर मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।