- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, July 14, 2022
वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सावन प्रारंभ होते ही लोग बाबा भोले के दर्शन को लेकर शिवालयों में पहुंचने लगे हैं। दूर-दूर से लोग दर्शन को लेकर मंदिर पहुंचते हैं और बाबा विश्वनाथ को फल फूल तथा गंगाजल चढ़ाते हैं।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/07/948.jpg)
लोगों का मानना है कि बाबा को बेलपत्र धतूरा सहित पूजन सामग्री चढ़ाने से बाबा जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और लोगों को मनवांछित फल देते हैं। इसी क्रम में सोनारपुरा स्थित तिलभांडेश्वर मंदिर में सुबह से लोक दर्शन को पहुंचने लगे थे यह दर्शन देर रात तक चलता रहेगा। लोग हर हर महादेव बोल बम के उद्घोष के बीच दर्शन कर रहे थे।
वही एक दुकानदार का कहना है कि भगवान तिलभांडेश्वर प्रतिदिन तिल के बराबर बढ़ते हैं और यहां का मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से आता है उसकी मन की मुरादे पूरी होती है।