लन्दन के Charing Cross Railway Station (चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन) में अचानक एक व्यक्ति रेल के पटरियों पर कूद गया और अपने पास बम होने का दवा करने लगा। इसके बाद फ़ौरन ही पुलिस बल ने पूरा स्टेशन खाली करा लिया।
Charing Cross Railway Station : इस घटना के चलते रेल सेवाएं बाधित
व्यक्ति के इस घटना के चलते रेलवे स्टेशन को फ़ौरन खाली कराया गया। एक एजेंसी के मुताबिक पटरियों पर कूदे व्यक्ति से निपटने के लिए सशस्त्र पुलिस को बुलाया गया है तथा यात्रियों से कहा गया कि वे यहां से चले जाएं क्योंकि स्टेशन को खाली कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – ARTO कार्यालय उड़ा रहा योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया, ‘चेयरिंग क्रॉस स्टेशन पर हम एक ऐसी घटना से निपट रहे हैं जिसमें खबर के मुताबिक एक व्यक्ति पटरियों पर कूद गया। वह व्यक्ति दावा कर रहा था कि उसके पास बम है। ‘ रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। अब भी बड़े पैमाने पर पुलिस बल मौजूद है।
रिपोर्ट – एजेंसी