इंडियन प्रीमियर लीग के चर्चित खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हाल ही में आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स को खरीदने की इच्छा जाहिर करते सभी को चौका दिया। हालाँकि यह बात कहते हुए दिल्ली वालों से माफी भी मांगा है।
दिल्ली वालों से मांगी मांफी:
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 36 मैच खेल चुके केविन पीटरसन ने हाल ही में हुई आईपीएल की नीलामी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरू ने इंग्लिश गेंदबाज टाइमल मिल्स को 12 करोड़ में खरीदा है,यह बेहद शॉकिंग है। यह न्यूज़ टेस्ट क्रिकेट के गाल पर जोरदार तमाचे की तरह है।
दिल्ली डेयरडेविल्स को ख़रीदने का मन :
इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीमों से खेले चुके केविन पीटरसन इस बार आईपीएल से दूर हैं। इसके पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स जैसी टीमों से खेल चुके हैं। ट्वीटर पर एक्टिव रहने वाले केविन पीटरसन से जब उनके एक फैंस ने यह पूछा कि अगर उन्हें टीम खरीदने का मौका मिले तो वह किस टीम को खरीदेंगे। इस पर उन्होंने जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम दिया। इसके पीछे उनका तर्क था,उन्हें सबसे ज्यादा मजा दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ खेलने में आया।