आप अगर सोना खरीदने की सोच रहे थे, तो अब शायद दे हो रही है। सोने की कीमतें बीते कई दिनों से उफान मार रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 592 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 51,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दाम 1,335 रुपये की तेजी के बाद 56,937 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 55,602 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.सोना शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया।
शहर | 22 कैरेट | 24 कैरेट |
दिल्ली | 47,100 रुपये | 51,380 रुपये |
मुंबई | 47,100 रुपये | 51,380 रुपये |
कोलकाता | 47,100 रुपये | 51,380 रुपये |
चेन्नई | 47,670 रुपये | 52,000 रुपये |
अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,752.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मई के मध्य के बाद से सोना अपने सबसे अच्छे सप्ताह के लिए ट्रैक पर है, अब तक कीमतों में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हाजिर चांदी 0.2 प्रतिशत की मजबूत के साथ 20.01 डॉलर प्रति औंस हो गई।