संजय दत्त की बायोपिक ने सलमान की रेस 3 के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस Box Office पर धमाकेदार दस्तक देने के साथ फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के दो दिन की कमाई पर अगर नजर डालें तो फिल्म ने दूसरे दिन 38.60 करोड़ की कमाई को जोड़ कर 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Box Office पर 100 करोड़ क्लब
शुरुआती दो दिनों में ही फिल्म ने 73.35 करोड़ की कामयी करके ‘रेस 3’ को पीछे छोड़ दिया है। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
TOP 5 – 2018
Opening Day biz…
1. #Sanju ₹ 34.75 cr
2. #Race3 ₹ 29.17 cr
3. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
4. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]5. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
India biz.
[Hollywood films not included]— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
संजू का असली दोस्त
संजय दत्त की इस बायोपिक में उनके जिस बेहद करीबी दोस्त “कमली” को दिखाया गया उनका असली नाम परेश गिलानी है। फिल्म में कमली (परेश) का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है और इन दिनों लॉस एंजिलस में सेटल हैं। परेश स्वभाव से बेहद शर्मीले थे और इसी वजह से उनको स्पॉटलाइट पर नहीं देखा गया।
#Sanju will breach the ₹ 100 cr mark today [Sun]… List of HINDI FILMS that made it to ₹ 100 cr Club in 2018…
1. #Padmaavat [Jan]2. #SKTKS [Feb]3. #Raid [March]4. #Baaghi2 [March]5. #Raazi [May]6. #Race3 [June]7. #Sanju [June]India biz.
[Hollywood films not included]— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
संजय दत्त के किरदार
फिल्म संजू में रणबीर द्वारा अभिनेता संजय दत्त के किरदार को जीवंत करने के लिए रणबीर को खूब तारीफे मिल रही हैं। आमिर खान,शबाना आजमी समेत अन्य सिने स्टार्स ने बाकायदा ट्वीट करके उनके काम की प्रशंसा की है।
ये भी पढ़ें –Film Rudra : तेज यादव चले हीरो बनने,पोस्टर वायरल