Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर में आयोजित किया गया मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य चेक-अप कैम्प

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमरेन्द्र कुमार के निर्देशन में मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर के बहिरंग विभाग में वरिष्ठ नागरिकों हेतु मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर में आयोजित किया गया मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य चेक-अप कैम्प

इस हेल्थ चेक-अप में नगर के अनुबन्धित चिकित्सालयो से आये हुये स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ मो तारिक (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ एके श्रीवास्तव (आर्थाे), डॉ आशीष जैन (आर्थो), डॉ अशित शर्मा (नेत्र) तथा डॉ मनोज कुमार गोला (ईएनटी), विशेषज्ञ एवं डॉ सलिल टण्डन यूरोलाजिस्ट द्वारा मेडिकल कैम्प में भाग लेकर उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य जॉच कर उन्हें उपचार की सलाह दी गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण में कुल 32 मरीजो को विशेषज्ञ चिकित्कसो द्वारा परामर्श का लाभ प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर मण्डल चिकित्सालय के चिकित्सक डा चारू सक्सेना अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशासन, डा0 अनामिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (स्त्री रोग), डॉ0 वी0के0 पाठक अपर/अमुचिधि एवं डॉ0 प्रशान्त कुमार आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...