Breaking News

न्यायाधीश सम्मेलन में डा. जगदीश गांधी ने उठाये महत्वपूर्ण मुद्दे

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी का अंगोला से स्वदेश लौटने पर सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने अमौसी एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। डा. गाँधी ‘अफ्रीका के संवैधानिक न्यायालयों के 5वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग हेतु अंगोला की राजधानी लुआंडा गये थे, जहाँ उन्होंने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विभिन्न अफ्रीकी देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अंगोला के राष्ट्रपति महामहिम जाओ लारेन्को, साउथ अफ्रीका के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति मोगोंग मोगोंग, अफ्रीकन यूनियन की प्रतिनिधि एवं राजनीतिक मामलों की कमिश्नर मिनाटा समाटे आदि विभिन्न हस्तियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। अंगोला के संवैधानिक न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डा. मैनुएल डाकोस्टा अरागो ने इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन प्रतिभाग हेतु डा. जगदीश गाँधी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया था।

न्यायाधीश सम्मेलन के प्रोजेक्ट

सी.एम.एस. द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के प्रोजेक्ट लीडर संदीप श्रीवास्तव भी डा. गाँधी के साथ अंगोला गये थे। स्वदेश वापसी पर एक अनौपचारिक वार्ता में डा. गाँधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति के विचारों को प्रभावी तरीके से विश्व समाज के समक्ष रखने का अवसर उपलब्ध हुआ, जो आगे चलकर विश्व के ढाई अरब बच्चों व आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसा वातावरण तैयार करने में मददगार होगा जहाँ भावी पीढ़ी एकता, शान्ति, सहयोग व सौहार्द के वातावरण में फल-फूल सके। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. गाँधी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ एवं भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की संस्कृति पर विचार रखते हुए विश्व के न्यायविद्ों का आह्वान किया कि जब तक विश्व समुदाय में एकता, समानता व शान्ति का वातावरण नहीं बनेगा, तब तक भावी पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।

 

About Samar Saleel

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...