लखनऊ। सांसद संजय सिंह ने जनसभा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए फसली ऋण शत प्रतिशत माफ करने, 14 दिन में होगा गन्ना किसानों का भुगतान, धान को शत प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदने, किसानों से किसी भी तरह का नहीं लिया जाएगा ।ब्याज, गन्ना किसानों को मिलेगी 6,000 करोड़ रुपये की सहायता, मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड जैसे प्रमुख वादे किये थे लेकिन बड़े अफ़सोस की बात है कि मुख्यमंत्री योगी ने किसानों से किये हुए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है ।
जनसभा में उन्होंने कहा कि
जनसभा में उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन योगी ने सरकार बनने के बाद इस मामलें से किनारा कर लिया है। शिक्षामित्र नियमित होने की मांग करते हैं तब योगी सरकार उनके उपर लाठियां चल बाती है । सरकार द्वारा गंगा की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपया कागजों पर खर्च कर लूट पाट कर ली गई।
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मंगलवार को सुबह पदयात्रा घोसी से प्रस्थान कर नकटा मोड़ होते हुए बरौली, बलिया की ओर रवाना होगी । इसके पश्चात शाम को बरौली में एक जनसभा की जाएगी ।
पदयात्रा जनअधिकार पदयात्रा में पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष संजीव सिंह, सचिव सतेन्द्र तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, अनीता सिंह, अजीत त्यागी, वंशराज दुबे, राजेश यादव,विनय पटेल, संजय पांडे, अरविन्द यादव, अनिल कोरी,जीशान, निर्मला कुमारी, उर्मिला, पल्लवी, सुल्ताना सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुये ।