Breaking News

अम्बेडकर जयंती पर साकेत महाविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय विश्व ज्ञान दिवस एवं आज के परिपेक्ष में बाबा साहब के शिक्षा,आदर्श की उपयोगिता थी।

अम्बेडकर जयंती पर साकेत महाविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मुख्य नियंता प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह द्वारा ज्ञान एवं बाबा साहब की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया, विशिष्ट अतिथि उप कुल सचिव अवध विश्वविद्यालय दिनेश कुमार मौर्य द्वारा छात्र एवं छात्राओं को आज के दौर में भारतीय संविधान एवं बाबा साहब के द्वारा सीख लेने की बात कही गई।

👉🏼इस्राइल और ईरान के तनाव के बीच अमेरिका ने भेजे दो पोत, युद्ध के नए मोर्चे से संकट गहराने का खतरा

मुख्य वक्ता माइक्रोबायोलॉजी विभाग अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार द्वारा आज के दौर में बाबा साहब की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

अम्बेडकर जयंती पर साकेत महाविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

संगोष्ठी के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह द्वारा बाबा साहेब की शिक्षा, आदर्श तथा आज किस प्रकार एनएसएस के छात्र उनकी शिक्षाओं द्वारा समाज में समता मूलक समाज की स्थापना हो सके, विस्तृत प्रकाश डाला गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रीमा सोनकर द्वारा किया गया।

👉🏼‘मालदीव से रवाना हो चुका भारतीय सैन्यकर्मियों का दूसरा जत्था’, बोले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू

अम्बेडकर जयंती पर साकेत महाविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में अन्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार सिंह, डॉक्टर बाल गोविंद, डॉक्टर रिता सिंह, डॉक्टर शशी सिंह, डॉ आशुतोष त्रिपाठी के साथ-साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर आशुतोष सिंह, प्रोफेसर वंदना जायसवाल, प्रोफेसर कविता सिंह, डॉक्टर उमाकांत, डॉ अजीत वर्मा, डॉक्टर संतलाल, डॉक्टर वेद प्रकाश बेदी, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ विष्णु कुमार डॉक्टर नीलम, डॉक्टर उमापति, डॉ संदीप वर्मा, डॉ राजेश कुमार वर्मा, डॉ दिनेश कुमार की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राओं की सहभागिता काफी सराहनीय रही।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...