Breaking News

सूडाऩ़ : सैन्य विमान के उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद हुआ ये बड़ा हादसा

सूडाऩ़ में एक सैन्य विमान पश्चिमी़ दरफूर से उड़ान भरने के चंद मिनटों के भीतर ही हादसे का शिका़र हो गया। इसमें चार बच्चों सहित डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई।

एक सैन्य अफसर ने बताया कि गुरुवार को अल जिनीना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर सैन्य प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हाल ही में यहां के दो समूहों के बीच घातक संघर्ष के बाद ये विमान क्षेत्र में जरूरी सहायता पहुंचाने आया था। प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने बताया कि गुरुवार रात को एंतोनोव 12 सैन्य प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी। दरअसल रविवार रात में अल जिनीना में अरब और अफ्रीकी समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई थी और यह सोमवार तक जारी रही। इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया। फिलहाल, रेस्क्यू टीम घटनास्थ़़ल पर पहुंच़ गई है। अफसर पू़रे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। साथ ही दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...