Breaking News

राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे

अमेठी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिये सुबह से ही राजधानी लखनऊ  चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर भारी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे । खुद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका स्वागत किया उनके अलावा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद अन्नू टंडन, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, एम एल सी दीपक सिंह,प्रवक्ता के के पांडे, ब्रिजेन्द्र सिंह आदि कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में शामिल थे।

राहुल गांधी सड़क मार्ग से अमेठी रवाना

बुधवार को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से राहुल गांधी सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे। सबसे पहले वह फुरसतगंज जाएंगे। जहां दोपहर 12 बजे से वह नंदीलीला उत्सव लान में संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के ब्लाक व ग्राम सभा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद राहुल गांधी जायस के खेरौना जाएंगे। जहां सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के इंतजार के दौरान मरे किसान सत्तार के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे। गौरीगंज में वह छोटे व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को राहुल गांधी गौरीगंज के केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय में बने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पूर्व वह शाम को कार्यालय में ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...