भारत के रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर आईसीसी में आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गये हैं जबकि उन्होंने गेंदबाजों की सूची में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। जडेजा के अभी आलराउंडरों की सूची में 438 अंक हैं जबकि शाकिब के 431 अंक हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा (888 अंक) बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान आगे बढ़े हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (813 अंक) पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। स्टीव स्मिथ और जो रूट अब भी बल्लेबाजों की सूची में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। अंजिक्य रहाणे (776 अंक) को शतक लगाने का फायदा मिला है और वह पांच पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 737 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं। संयोग से जडेजा जिस मैच में अच्छे प्रदर्शन के जरिये आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे उसमें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये उन पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।