Breaking News

FTX Crypto Cup: आर प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को 4-2 के अंतर से हराया

भारत के शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद काफी समय से चेस जगत में सुर्खियों में हैं। एफटीएक्स क्रिप्टो कप में लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करने के बाद, प्रज्ञानानंद ने एक और उपलब्धि हासिल की है।रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप में 5 बार के शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया हैं।

मैग्नस कार्लसन दुनिया के नंबर एक शतंरज खिलाड़ी हैं और 5 बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन भारतीय ग्रैंडमास्टर ने इस साल तीसरी बार विश्व नम्बर एक खिलाड़ी कार्लसन को हराते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। उन्होंने मियामी में आयोजित एफटीएक्स क्रिप्टो कप के अंतिम दौर में वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को तीसरी बार हराया।

इससे पहले ऑनलाइन मैचों में भी प्रज्ञानानंद कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं।प्रज्ञानानंद शतरंज में लगातार भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। 17 साल के शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानानंद ने इससे पहले मैग्नस कार्लसन को दो बार हराया था और अब उन्होंने मैग्नस को तीसरी बार हराकर इतिहास रच दिया है।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...