लालगंज(रायबरेली)। कोतवाली लालगंज के तहत हुई अलग अलग Road Accidents मे दो लोगो की मौत हो गयी है। पूरे नवरंग मजरे आलमपुर निवासी श्रीराम (70) पुत्र मटरू तहसील लालगंज कार्यालय के पास सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे, जिनका इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी है। पुलिस ने श्रीराम के शव को पीएम के लिये भेज दिया है।
Road Accidents : शिनाख्त न होने के चलते 72 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम
वहीं एक अन्य अज्ञात की भी सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि शव की शिनाख्त न होने के चलते 72 घंटे बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा। इसके अलावा पूरे देवी लालगंज के हरिशंकर पुत्र मंगल लोध भी सड़क दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल हो गये है।
♦अन्य ख़बरें♦
⇒ मारपीट में 6 घायल
लालगंज(रायबरेली)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में हुयी मारपीट के मामले में एक आदमी व पांच महिलायें घायल हो गयी हैँ। पुलिस ने सभी मामलो में एनसीआर दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है।
पहला मारपीट का मामला पूरे लालबेग मजरे बहाई गांव में हुआ है, जहाँ घरेलू विवाद के चलते रामलली ,विनीता,सावित्री,ज्योति घायल हुये है।
दूसरा मामला घनाभाद गांव मे हुआ है, जहाँ पीड़ित महिला सना बानो ने अपने पति शमसेर सहित रज्जाक, शफीकुल निसां, अफसाना बानो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
इसके अलावा चिलौला गांव में भी मारपीट की घटना हुई है, जहाँ जमीनी विवाद को लेकर रामनाथ पाण्डेय पुत्र लक्ष्मीपति की विपक्षियो ने पिटाई कर दी है। पुलिस ने घायल रामनाथ का मेडिकल कराया है।
- लालगंज पुलिस ने बताया कि जांच के बाद सभी मामलों में कार्यवाही की जायेगी।
रत्नेश मिश्रा/सुशील शुक्ला