Breaking News

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, पूर्वाेत्तर रेलवे ने किया बांकेगंज-मैलानी रेल खण्ड के विद्युतीकरण परियोजना का निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में आज बांकेगंज-मैलानी रेल खण्ड के विद्युतीकरण परियोजना के अंतर्गत 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन 14.915 किलोमीटर क्षमता का संरक्षा परीक्षण प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, पूर्वाेत्तर रेलवे श्री ए.के. शुक्ला द्वारा सम्पन्न किया गया।

निरीक्षण के दौरान पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख परियोजना निदेशक आरवीएनएल, निश्चल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर/आरवीएनएल, ए.के. सिंह, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर सौरभ चौधरी तथा लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक संजय यादव तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार यादव उपस्थित थे।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, पूर्वाेत्तर रेलवे श्री ए.के. शुक्ला ने सर्वप्रथम बांकेगंज-मैलानी स्टेशन के मध्य एस.पी (Sectioning & paralleling Post), विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई आदि का मानकों के अनुरुप निरीक्षण किया। इसके पश्चात श्री शुक्ला ने अधिकारियों के साथ कर्व सं0 42 तथा इंजीनियरिंग गैंग संख्या 32 का निरीक्षण किया।

उन्होनें गैंग के कर्मचारियों को संरक्षा के दृष्टिगत विद्युतीकरण होने के पश्चात रेल फ्रैक्चर के दौरान होने वाली विषम परिस्थितियों में अनुरक्षण कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की।

इसके पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने मैलानी जं0 स्टेशन पहुॅचने पर विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई, समपार फाटकों से उचित दूरी, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, स्टेशन वर्किंग रुल, स्टेशन यार्ड तथा पैदल उपरिगामी पुल आदि का व्यापक निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी बिन्दुओं को परखा। तदुपरांत, मैलानी स्टेशन यार्ड साइड- सेहरामऊ के मध्य गेट सं0 177 सी का संरक्षा निरीक्षण किया तथा विद्युतीकृत रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेट मैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।

निरीक्षण के अन्त में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर महोदय द्वारा मैलानी-बांकेगंज खण्ड पर विद्युतीकृत रेल लाईन पर विद्युत इंजन से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा अधिकतम गति से गति परीक्षण किया गया। इस सफल गति परीक्षण के दौरान निरीक्षण स्पेशल ट्रेन ने 100 किमी प्रति घंटे की अनुमेय गति से मैलानी- बांकेगंज स्टेशनों के मध्य की दूरी मात्र 8 मिनटों में तय की। रेल प्रशासन द्वारा, आम जनता से अपील की गयी है कि संरक्षा के दृष्टिगत, विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...