Breaking News

Asia Cup 2022: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बने राशिद खान

एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला बीते कल बांग्लादेश और अफगानिस्तान  के बीच शारजाह में खेला गया. एशिया कप 2022 का तीसरा मैच हु जो अफगानिस्तान ने जीत लिया।

राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन  गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को  पीछे छोड़ दिया है। राशिद ने अब तक 68 टी20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं।

टिम साउदी के नाम 95 टी20 मैचों में 114 विकेट हैं। वैसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं।टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन तीन रन खर्च कर पांच विकेट है.

उसने बांग्लादेश को 7 विकेट हरा कर ये मुकाबला अपने नाम किया।इस मुकाबले में अफगान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी सफलता दर्ज की. मैच के दौरान अफगान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान  भी प्रचंड लय में नजर आए.

राशिद खान के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफगान टीम के लिए 2015 से अबतक 68 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 13.73 की औसत से 115 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो बार पांच एवं चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...