Breaking News

राजभवन के महोत्सव में मोदी का गरबा गीत

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व और कृतित्व दुनिया में प्रसिद्ध है. वह दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. कुशल प्रशासन हैं. प्रभावशाली वक्ता हैं. लेकिन कम ही लोगों को पता है कि वह उनके भीतर एक कवि और गीतकार भी है. दिन रात की व्यस्तता के बीच वह इसके लिए भी समय निकाल लेते हैं. लखनऊ राजभवन में नरेंद्र मोदी के लिखे गरबा गीत की धूम रही।

राजभवन के महोत्सव में मोदी का गरबा गीत

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर राजभवन में माता की चौकी तथा माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आराधकों ने प्रधानमंत्री द्वारा रचित गरबा गीत पर उल्लासपूर्ण गरबा नृत्य किया। आराधकों ने इस गीत की पुनरावृत्ति कराई और अपने नृत्य को जारी रखा।

पेट्रोल-डीजल रेट: नवरात्र के दूसरे दिन सबसे सस्ता तेल 80 रुपये प्रति लीटर के नीचे

नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत संगीत वीडियो नवरात्र की पूर्व संध्या पर जारी किया गया। इसे नवरात्रि उत्सव से एक दिन जारी किया गया।

यह उत्सव 23 अक्टूबर 2023 तक चलेगा और दशमी को विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा। गरबा महोत्सव के पहले दिन राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के अलावा लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमंत्रित जनों ने गरबा में प्रतिभाग कर मातृ शक्ति की आराधना की। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्यमंत्री समाज कल्याण असीम अरुण, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे तथा अन्य गणमान्य महानुभावों ने मां दुर्गा की आरती की। इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

रिपोर्ट डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

मिल्ली फाउंडेशन’ एवं ‘उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एकेडमी’ ने किया का सम्मान समारोह वरिष्ठ वकीलों का हुआ सम्मान

लखनऊ। मशहूर संस्था ‘मिल्ली फाउंडेशन’ (Milli Foundation) एवं ‘उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एकेडमी’ (Uttar Pradesh Artist ...