Breaking News

चीन में उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार से हटा पर्दा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से कांप उठी दुनिया

त्तर पश्चिम में बसा शिनजियांग चीन का सबसे बड़ा प्रांत है यह 18 वीं सदी तक चीन का हिस्सा नहीं था।चीन के शिनजियांग प्रांत में सबसे बड़ी आबादी उइगर मुसलमानो की मानी जाती है।

संयुक्त राष्ट्र  की रिपोर्ट में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में UN ने चीन पर ‘मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन’ का आरोप लगाया है.

चीन में उइगर मुस्लिमों और दूसरे एथनिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. हालांकि, चीन इससे इनकार करता रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उइगर पर अत्याचार ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ की तरह हैं.

उइगर मानवाधिकार परियोजना के कार्यकारी निदेशक ओमर कनाट ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र ने अब आधिकारिक तौर पर माना है कि भयानक अपराध हो रहे हैं.”चीन ने ना केवल इनकी जनसंख्या को काबू करने की कोशिश की बल्कि इनकी भाषा संस्कृति को भी दबाने का प्रयास किया।

इन पर चीन अपनी भाषा संस्कृति थोपने का प्रयास करता रहता है। इन पर अपना धर्म छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा।चीन पर लाखों लोगों को यातना शिविरों में कैद करने, उइगर महिलाओं की जबरन नसबंदी, बच्चों को उनके परिवारों से अलग करने और समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं को मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगा है.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...