Breaking News

NEET 2018 : हर गलत सवाल पर मिलेंगे चार अंक

देशभर में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन किया गया था जिसमें कई गलत सवालों के चलते छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बता दें की इस बार तमिल भाषा में छपे प्रश्न पत्र में 49 सवाल गलत थे।

NEET 2018 : टीके रंगराजन ने दायर किया था याचिका

2018 के राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा के तमिल प्रश्नपत्र में हुए गलतियों के चलते छात्रों को काफी परेशानियां हुई थी। जिसके बाद छात्रों के हित को देखते हुए मार्क्सवादी (सीपीएम) एमपी टीके रंगराजन ने हार्इ कोर्ट में याचिका दायर की थी। एेसे में आज इस याचिका पर सुनवार्इ करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय (एचसी) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को आदेश दिया है कि प्रत्येक गलत सवाल पर स्टूडेंट को चार नंबर देने होंगे। एमपी टीके रंगराजन ने अपनी दायर किए याचिका में कहा था कि पेपर में 49 सवालों में प्रयुक्त महत्वपूर्ण शब्दों के गलत अर्थ दिए गए थे जिसके चलते परीक्षार्थियों को काफी समस्याएं उठानी पड़ी।

  • हाईकोर्ट ने अगले 2 हफ्ते के भीतर नई रैंकिंग लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया है।
  • हाईकोर्ट के अनुसार देखा जाये तो अब चार नंबर के हिसाब से 49 गलत सवालों में स्टूडेंट को 196 अंक मिलेंगे।
  • एनर्इर्इटी का पेपर कुल 720 अंकों का था, जिसका 4 जून 2018 को रिजल्ट जारी किया था।
  • इस बार 24,000 से भी ज्यादा छात्रों ने तमिल में NEET का एग्जाम दिया था।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...