Breaking News

जेह के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंची करीना कपूर, जेह ने चुपके से थाली से चुरा लिया प्रसाद

करीना कपूर  भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो हर फेस्टिवल सेलिब्रेट करती हैं और इस सेलिब्रेशन में सैफ और उनके दोनों बेटों के अलावा पूरी कपूर फैमिली शामिल होती है.करीना अक्सर तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में करीना ने जेह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में जेह का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।पूरे देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है तो हर साल की तरह इस साल भी करीना कपूर के घर इस साल भी गणपति बप्पा पधारे हैं, जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेज़ी से वायरल हो रही है.

पहली तस्वीर में करीना कपूर और जेह कैमरे की ओर देख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में जेह प्रसाद लेने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों तस्वीरों में गणपति बप्पा नज़र आ रहे हैं, जिसे करीना ने फूलों से बड़ी खूबसूरती से सजाया है.इन तस्वीरों को शेयर कर करीना ने लिखा- ‘परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। जेह के शरारती एक्सप्रेशंस वाकई मनमोहक है। माशा अल्लाह।’

About News Room lko

Check Also

अमेरिका से पढ़ाई-दुबई में नौकरी, फिर एक्टिंग; ‘सीता रामम’ फिल्म से दिलों में उतर गए सलमान

सिनेमाई दुनिया में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें अपने किरदारों की वजह से पहचाना जाता ...