बाराबंकी इलाज के बहाने करा ली वसीयत पत्नी व नाबालिग पुत्रियाँ परेशान तहसील रामसनेही घाट के ग्राम पंचायत सादुल्लापुर के पूरे चित्ता निवासी म्रतक रामनरेश के भाई रमेश पुत्र रामनाथ बीमारी की दशा में इलाज के लिए लाता ले जाता था। मौका देख मृतक रामनरेश की भूमि को अपने नाबालिग पुत्रों के नाम वसीयत करवा लिया और मृत्यु के बाद अपने नाबालिग पुत्रों के नाम चोरी छिपे करवा लिया। जिसकी भनक तक म्रतक की विधवा को नहीं हुई लेकिन मृतक की माता की मौत के बाद रमेश के कारनामे सामने आये।
जब माता के नाम की भी वसीयत अपने नाबालिग लड़को के पछ में लेखपाल के समक्ष रखा, जब तथ्यों की जांच हलका लेखपाल ने की तो मुकदमा दायर करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही वसीयत की जानकारी मृतक की विधवा लक्ष्मी देवी को दी। लक्ष्मी देवी ने जब अभिलेखों की पडताल की तो विधवा के पैरों तले जमीन खिसक गयी। इसके बाद विधवा लक्ष्मी देवी ने अपनी पुत्रियों के साथ उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट से मिल कर कार्यवाही की मांग की है. अब देखना यह है कि नाबालिग पुत्रियों को भूमिहीन बनाने वालों के विरूद्ध क्या कार्यवाही होती है।
रिपोर्ट-अरविंद शुक्ला