विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरह महज एक ट्वीट पर विदेश में रहने वाली भारतीय छात्रा को मदद पहुंचाई है. जयशंकर ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को टोरंटो में हुए एक हमले में घायल भारतीय छात्रा के परिजनों के लिए वीजा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. 23 वर्षीय भारतीय छात्रा पर गुरुवार को चाकू से हमला किया गया है.
इसके बाद भारत में रहने वाले छात्रा के चाचा ने जयशंकर को टैग करते हुए ट्विटर पर मदद की अपील की. उन्होंने लिखा कि मेरी भतीजी रेशेल एल्बर्ट पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी. उस पर चाकू से वार किया गया और वह अस्पताल में भर्ती है. कृपया उसकी मदद करें. इस पर विदेश मंत्री ने फौरन विदेश मंत्रालय को सक्रिय किया. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि कनाडा के टोरंटो में एक भारतीय छात्रा रेशेल एल्बर्ट पर गंभीर हमले की जानकारी से काफी स्तब्ध हूं. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से एल्बर्ट के परिजनों के लिए वीजा की व्यवस्था करने को कहा है. परिवार के सदस्य तत्काल 9873983884 पर संपर्क कर सकते हैं.