वाराणसी। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनवाने के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा चलाए जा रहे दस करोड़ हस्ताक्षर अभियान से पूरा देश जुड़ गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा और जय बजरंग सेना अंतिम सांस तक इस पवित्र कार्य को अंजाम तक पहुंचाने संघर्ष करेगी। यह बात हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हस्ताक्षर अभियान समिति के संयोजक तथा जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय ने कही।
प्रखर हिंदूवादी नेता नितिन उपाध्याय ने 18 सितम्बर रविवार को पड़ारकर भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ की नगरी में आयोजित वागेश्वर धाम सरकार की श्रीमद भागवत कथा के दौरान हिंदू महासभा की टीम ने विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाकर लाखों लोगों को हिंदू राष्ट्र बनाने के पवित्र कार्य से जोड़ा है। युवा क्रांतिकारी संत और सनातन के प्रहरी बागेश्वर धाम सरकार की दिव्य प्रेरणा से पूरे देश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है अगले साल अप्रैल माह में 10 करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर पूरे देश से एकत्र करवाकर प्रधानमंत्री को सौंपकर हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग हिंदू महासभा करेगा।
अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. गीता रानी ने इस दौरान बताया कि वाराणसी में हिंदू राष्ट्र समर्थन हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ 10 जुलाई आरके ग्रैंड होटल सिगरा से हुआ। हस्ताक्षर अभियान मंदिरों और आश्रमों में चल रहे हैं सनातन धर्म का हर व्यक्ति हिंदू राष्ट्र की अभिलाषा रखता है और उत्साहित है उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र घोषित होने के बाद नई शिक्षा पद्धति के साथ बच्चों को स्कूल में एक आध्यात्मिक वैदिक शिक्षा दी जाएगी ताकि बच्चों का नैतिक आचरण ऊंचा हो सके। तलाक में कमी आएगी क्योंकि हिंदू धर्म में विवाह एक धार्मिक अनुष्ठान है, अपराधिक मामले कम होंगे, धार्मिक हत्याएं बंद हो जाएंगी।
इस दौरान नितिन उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक हिंदू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान) / (राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सेना), डॉ. गीता रानी(राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा), डॉ अनुज प्रकाश जिलाध्यक्ष चंदौली (हिंदू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान), निशा श्रीवास्तव (जिला संयोजक वाराणसी हिंदू राष्ट्र निर्माण), अमृता राय (जिला सहसंयोजक हिंदू राष्ट्र निर्माण), नीता सिंह (जिला सहसंयोजक हिंदू राष्ट्र निर्माण), सौम्यक सोनी (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हिंदू राष्ट्र निर्माण) एवं मीडिया प्रभारी रोहित सेठ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जमील अख्तर